समाजवादी पार्टी के संगठन के विस्तार के क्रम में समाजवादी पार्टी (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) जनपद कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष शुभम यादव ने अपनी कमेटी का विस्तार करते हुए बिठूर विधानसभा क्षेत्र के निवासी प्रखर यादव को बिठूर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया | मनोनयन करते हुए उन्हे 15 दिन में अपनी कमेटी तैयार कर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया साथ ही यह भी कहा कि यह बहुत ही बडी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और पूरी मेहनत से आगामी पंचायत चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में जुट जाने को कहा |
मनोनयन पर नवमनोनीत अध्यक्ष प्रखर यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्त्व ने मुझे इस योग्य समझा और मुझ पर भरोसा करते हुए जो दायित्व दिया है उसका मैं प्रत्येक दशा में निर्वहन करुंगा, समाजवादी पार्टी का लक्ष्य एवं उद्देश्य सिर्फ सत्ता या पद पाना नहीं बल्कि जनता की सेवा करना है |
मनोनयन पर हरिप्रसाद कुशवाहा, आशीष कटियार, हरिमोहन, विकास, शोभित प्रजापति, अभिषेक यादव एवं कार्तिकेय आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया |