प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में उत्तर प्रदेश कामगार एवं श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग जनपद समिति एवं रोजगार सृजन सम्बंधी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में रोजगार सृजन सम्बंधी कार्यक्रमों की प्रगति, रोजगार मिशन के अन्तर्गत विकसित पोर्टल पर रोजगार सृजन के डाटा फिडिंग की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को रोजगार सृजन के डाटा फीडिंग के कार्य को समय से किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन सबसे महत्वपूर्ण है और अपने जनपद में रोजगार सृजन के क्षमता का आकलन कर स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने टूरिज्म, होटल व्यवसाय एवं अन्य प्रमुख स्थानीय व्यवसायों में लोगो को सेवायोजित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जिला सेवायोजन अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को रोजगार प्रदान करने वाली कम्पनियों से वार्ता कर उनकी आवश्यकतानुसार लोगो को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित करने के लिए कहा है, जिससे की कम्पनियों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित लोग मिल सके। उन्होंने रोजगार मेलो में चयनित होने वाले अभ्यर्थिंयों के छः माह बाद सर्वे कराये जाने के लिए भी कहा है।
इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी चन्द्रकांत सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट राम आसरे