मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान की साप्ताहिक बैठक आयोजित

बृज बिहारी दुबे
By -

चुनार। नगर के लोअर लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय शाखा चुनार में आगामी 5 अक्टूबर से चलाए जाने वाले मेरा *भारत नशा मुक्त  अभियान* के संबंध में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि  वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय की चिकित्सक डॉ रीती सिंह व अध्यक्षता मेजर कृपा शंकर सिंह व संचालन ब्रह्माकुमारी चेतना और धन्यवाद ज्ञापित ब्रह्माकुमारी तारा ने किया। मुख्य अतिथि सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नशा एक सामाजिक बीमारी है,इससे परिवार के आर्थिक,सामाजिक और स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है। वही अध्यक्षता कर रहे  मेजर सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि सुधार उपदेश से नहीं व्यवहार से सुधरता है।कार्यक्रम में वाराणसी से आए नन्हे बाल कलाकारों रामकृष्ण,राधाकृष्ण,राधेकृष्ण द्वारा *नशा न करना मान लो कहना,प्यारे भाई बहना होगी बड़ी खराबी* और नगर के दंत चिकित्सक श्रीप्रकाश श्रीवास्तव ने *अब दरूवा न पिया मेरे भईया,घरवा तू भेजा रूपया* जैसे नशा मुक्त आधारित गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया । इस दौरान सभासद संगीता सिंह,सतुआ बाबा आश्रम के बाबा सुशील सिंह,सरस्वती मंदिर अदालपुरा के पप्पू महर्षि,प्रभंजन कुमार,कृति सागर,शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी बीनू,तारा,चन तारा,सुनीता,चंदा,दीपिका,पडरी शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी गूंजा,भाई सत्यनारायण,नरायनपुर शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी विद्या,चेतना सुलेखा,भाई पंकज दुबे,जगदीश सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।



रिपोर्टर अनिल कुमार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!