भारतीय मीडिया फाउंडेशन उत्तर प्रदेश भारतीय मीडिया फाउंडेशन B M F NEWS के सभी पत्रकार साथियों को निर्देशित किया जाता है की आप लोग अपने अपने जिले की खबरों को प्रसारित करे और जिन जिलों में बाढ़ की भयावह स्थिति है नदियों का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है और बहुत से गाओ और कस्बे बाढ़ से पीड़ित और डूबने की स्थिति में है लोग अपने अपने घरों से पलायन करने के लिए मजबूर हैं उन जगहों पर हमारे पत्रकार साथी पैनी नजर रखते हुए वहां के समाचार अति श्रीघ प्रसारित करे ताकि न्यूज के माध्यम से शासन प्रशासन को जानकारी मिल सके और बाद पीड़ितों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द प्रशासन राहत भेजने का कार्य शुरू कर सके
सभी सम्मानित पत्रकार साथी अलर्ट मोड में रहे यही हमारे संगठन का धर्म है और कर्तव्य है
फतेहपुर से नईम अहमद प्रदेश अध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर B M F NEWS संवाददाता