लखनऊ = बुद्धेश्वर इलाके से एक 12 वर्षीय बच्चे की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। बुधवार शाम को किताब लेने निकला वीर नाम का बच्चा अब तक घर नहीं लौटा है।
पिंक सिटी के पास धर्म हिन्द काटा निवासी धीरज वर्मा के बेटे वीर की तलाश में पुलिस जुटी है। वीर दोपहर 3 बजे स्कूल से घर लौटा था। कपड़े बदलने के बाद शाम 4 बजे वह साइकिल से किताब लेने निकला था। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने आस-पास उसकी तलाश की।
बच्चे का कहीं पता न चलने पर परिवार ने पारा थाना चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी सुरेश सिंह के अनुसार जांच में बच्चे की आखिरी लोकेशन बांगरमऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर मिली है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि बच्चे के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत संपर्क करें। संपर्क सूत्र 7052659518. 7905773738