जौनपुर थाना बरसठी पुलिस द्वारा झपटमारी करने वाले 02 अभियुक्त को किया गिया गिरफ्तार,

बृज बिहारी दुबे
By -
थाना बरसठी पुलिस द्वारा झपटमारी करने वाले 02 अभियुक्त को किया गिया गिरफ्तार, कब्जे से 5200 रूपयें बरामद-
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादिनी मुकदमा द्वारा थाना बरसठी पर सूचना दी कि दिनांक-16.08.2025 को मेरी दुकान पर तीन अज्ञात व्यक्ति आये व मेरी  की चेन पर झपट्टी मारकर उसको लेकर भाग गये। उक्त सूचना पर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 –160/25 धारा-304 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक बरसठी के नेतृत्व में उ0नि0 श्री अजय कुमार तिवारी मय हमराह के देखभाल क्षेत्र ,चेकिग संदिग्ध वाहन व संन्दिग्ध व्यक्ति ,तलाश वांछित अपराधी में ग्राम कटवार बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण 1.हेमन्तराज सिंह उर्फ शिवम पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी ग्राम कटवार थाना बरसठी जौनपुर 2. रमेश यादव उर्फ मुलायम पुत्र गिरजाशंकर यादव निवासी ग्राम सहरमा थाना बरसठी जौनपुर को हमराहियान की मदद से पपरावन नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया तथा झपटमारी किये गये चेन की विक्री मे मिले धन मे से हिस्सेदारी मे मिले रूपयो मे खर्च के उपरान्त अभियुक्त हेमन्तराज सिंह उर्फ शिवम उपरोक्त के पास से शेष बचे 2850 रूपये व अभियुक्त रमेश यादव उर्फ मुलायम उपरोक्त के पास से शेष बचे 2350 रूपया बराममद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
गिरफ्तार अभियुक्त हेमन्तराज सिंह उर्फ शिवम  का विवऱण 
हेमन्तराज सिंह उर्फ शिवम पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी ग्राम कटवार थाना बरसठी जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष
अभियुक्त हेमन्तराज सिंह उर्फ शिवम का अपराधिक इतिहास – 
मु0अ0सं0 168/2022 धारा 323,504,506 भादवि थाना बरसठी जनपद जौनपुर
मु0अ0सं0 05/2024 धारा 323,504,506 भादवि थाना बरसठी जनपद जौनपुर
मु0अ0सं0 160/2025 धारा 304(2),317(2) बीएनएस थाना बरसठी जनपद जौनपुर
गिरफ्तार अभियुक्त रमेश यादव उर्फ मुलायम  का विवऱण 
रमेश यादव उर्फ मुलायम पुत्र गिरजाशंकर यादव निवासी ग्राम सहरमा थाना बरसठी जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष
अभियुक्त रमेश यादव उर्फ मुलायम का अपराधिक इतिहास – 
मु0अ0सं0 160/2025 धारा 304(2),317(2) बीएनएस थाना बरसठी जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरण-
झपटमारी किये गये चेन की विक्री मे मिले धन मे से हिस्सेदारी मे मिले रूपयो मे खर्च के उपरान्त दोनो अभियुक्त के पास से शेष बचे कुल 5200 रूपया बराममद हुआ
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश यादव थाना बरसठी जौनपुर
उ0नि0 श्री अजय कुमार तिवारी थाना बरसठी जनपद जौनपुर 
का0 ओमप्रकाश यादव थाना बरसठी जौनपुर
का0 वकील चौहान थाना बरसठी जौनपुर
का0 संदीप पटेल थाना बरसठी जनपद जौनपुर।


रिपोर्ट राजन सिंह 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!