कब्जे से 01 चेन (पीली धातु), 02 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 50,000/- रुपये नकद व 01 मोटर साइकिल बरामद।
प्रयागराज। थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-39/2025 धारा-304 बी0एन0एस0 व मु0अ0सं0-305/2025 धारा 304(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों 01. इन्द्रजीत सरोज पुत्र शंकर लाल सरोज निवासी ग्राम सहजीपुर थाना थरवई जनपद प्रयागराज व 02. सचिन पासी पुत्र रज्जन पासी निवासी ग्राम सहजीपुर थाना थरवई जनपद प्रयागराज को शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पोलो ग्राउण्ड मजार के पास थाना क्षेत्र सिविल लाइन्स से गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से 01 चेन (पीली धातु), 02 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 02 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर, 50,000/- रुपये नकद व 01 मोटर साइकिल रजि0 संख्या UP70HE6037 बरामद किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोगों में धारा 304(2)/3(5)/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 व धारा 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
आपराधिक इतिहास का विवरण-
A. अभियुक्त इन्द्रजीत सरोज-
1. मु0अ0सं0-109/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. मु0अ0सं0-22/2025 धारा 115(2)/126(2)/351(3) बी0एन0एस0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज।
3. मु0अ0सं0-127/2023 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज।
4. मु0अ0सं0-59/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज।
5. मु0अ0सं0-39/2025 धारा 304/304(2)/3(5)/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 व धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज।
6. मु0अ0सं0-305/2025 धारा 304(2)/3(5)/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 व धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज।
B. उभियुक्त सचिन पासी-
1. मु0अ0सं0-17/025 धारा 304(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज
2. मु0अ0सं0-122/2025 धारा 112(2)/3(5)/304/317(2)/317(4)/317(5) बी0एन0एस0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज।
3. मु0अ0सं0-135/2025 धारा 112(2)/3(5)/304/317(2)/317(4)/317(5) बी0एन0एस0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज।
5. मु0अ0सं0-39/2025 धारा 304/304(2)/3(5)/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 व धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज।
6. मु0अ0सं0-305/2025 धारा 304(2)/3(5)/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 व धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज।
रिपोर्ट राम आसरे