सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मछली शहर के तुलापुर में जमकर किया प्रदर्शन

बृज बिहारी दुबे
By -
जौनपुर मछली शहर ब्लॉक से कादनपुर होते हुए तुलापुर से नोनराखुर्द टेकारडीह मोड़ लम्बाई 5 किमी तक एंव NH731B मछली शहर जमुहर रोड पर कोटवा नदी पुल से बसहटा,बसढुआ हुए तुलापुर तक लम्बाई 4 किमी जर्जर सड़क गड्ढा युक्त हो गई है जिस पर छात्रों की साइकिल भी नहीं चल रही है  वाहन पलट रहे हैं जो कुछ लम्बाई पीडब्ल्यूडी द्वारा कुछ  लम्बाई जिला पंचायत द्वारा कुछ मंडी परिषद द्वारा बनाई गई है आज तक 25 वर्षों से मरम्मत कार्य नहीं हुआ है जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जोरदार धरना प्रदर्शन 2 घंटे तक किया और शासन को अवगत कराया, ग्रामीणों ने कहा है कि यदि हमारी सड़क नहीं बनती तो एक महीने के अंदर हम 10 गांव की जनता बुलाकर बड़ा चक्का जाम आंदोलन करेंगे। यह  गड्ढा युक्त कुल 9 किलोमीटर लंबी सड़क क्षेत्र वासियों के लिए मुसीबत का कारण बन गई है।


ब्लॉक से कादनपुर तक 2 किलोमीटर पीड्ब्लुडी है कुछ मंडी परिषद कुछ है जिला पंचायत कुछ सिंचाई विभाग मिलकर के सड़क बने हैं।मछली शहर जमुहार रोड पर कोटवा नदी पुल से बसहटा,बसढुआ हुए तुलापुर तक

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!