बरसठी (जौनपुर)। शनिवार को थाना बरसठी में आयोजित थाना दिवस के दौरान पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई देखने को मिली। एसडीएम नवीन कुमार एवं सीओ परमानंद कुशवाहा ने मौके पर मौजूद रहकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और पक्ष–विपक्ष को समझाते हुए कुल 5 प्रार्थना पत्रों में से 3 का तत्काल निस्तारण कर दिया।
राजस्व टीम व थाना प्रभारी के सहयोग से कई मामलों का समाधान कराया गया, जबकि शेष शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्रशासन की इस पहल से पीड़ितों ने राहत की सांस ली।
