जौनपुर: पारसनाथ पाठक 'प्रसून' की पुण्यतिथि पर सेवा कार्यों की बही बयार, डीएम ने कहा- 'ऐसी पहल समाज के लिए प्रेरणा

बृज बिहारी दुबे
By -

गोपालपुर (जौनपुर):मीरगंज क्षेत्र के गोपालपुर गांव में रविवार को 'पारस-बेला न्यास' के तत्वावधान में स्मृतिशेष पारसनाथ पाठक 'प्रसून' की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा और सेवा शिविर में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेताओं और समाजसेवियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिलाधिकारी जौनपुर डॉ. दिनेश चंद्र ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। सभा को संबोधित करते हुए डीएम ने पारस प्रसून जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि "हमें इस आयोजन से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने माता-पिता की याद में अपने गांवों में भी ऐसे सेवा कार्य करने चाहिए, जिससे समाज का भला हो सके।"उप जिलाधिकारी मडियाहू भी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन के दौरान डीएम ने कार्यक्रम के आयोजक और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ रिटायर्ड अधिकारी श्री अनिल पाठक की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी यूपी सरकार ने उन्हें एक महत्वपूर्ण पद से सुशोभित किया है, जो उनकी कार्यकुशलता और कार्यशैली पर उनकी बेहतरीन पकड़ का प्रमाण है।

इस अवसर पर मछलीशहर के भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह और वरिष्ठ समाजसेवी जज सिंह अन्ना भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंच से महिलाओं को शॉल और कंबल वितरित किए। वहीं, जज सिंह अन्ना की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को डेस्क-बेंच, स्वेटर और भोजन की थाली भेंट की गई। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए।  कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ हुआ। कार्यक्रम के आयोजन पूर्व सचिव उत्तर प्रदेश सरकार अनिल पाठक जी, अभिमन्यु पाठक जी, अरुण कुमार पाठक हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!