कलेक्ट्रेट कचहरी गेट के सामने डिवाइडर से टकराई एंबुलेंस, सड़क पर फैला डीजल*

बृज बिहारी दुबे
By -
 
रिपोर्ट शिवेंद्र राजन सिंह 

जौनपुर जिला अस्पताल में मरीज को भर्ती कराकर वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर सिरकोनी लौट रही एंबुलेंस शनिवार को कलेक्ट्रेट कचहरी के उत्तरी गेट के ठीक सामने डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस की तेल टंकी फट गई और डीजल सड़क पर फैल गया।
डीजल फैलने से सड़क फिसलन भरी हो गई, जिसके कारण कई मोटरसाइकिल सवार संतुलन बिगड़ने से फिसलकर गिर पड़े। हालांकि, गनीमत रही कि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एंबुलेंस चालक मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से जा टकराया। दुर्घटना की सूचना पर आसपास मौजूद लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए अन्य वाहनों को धीमी गति से निकलने की सलाह दी।

एंबुलेंस चालक की पहचान सुनील शर्मा पुत्र रमाशंकर शर्मा के रूप में हुई है। दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस का पंजीकरण संख्या यूपी 32 ईजी 5008 बताई गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!