अन्ना की 'भगीरथ' कोशिश लाई रंग: काछीडीह में बनकर तैयार हुई वह सड़क, जिसका वादा सांसद ने भी भुला दिया था

बृज बिहारी दुबे
By -

जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर): राजनीति में वादे अक्सर हवा हो जाते हैं, लेकिन जब कोई समाजसेवी संकल्प लेता है, तो पत्थर भी रास्ता दे देते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जज सिंह अन्ना ने, जिन्होंने ब्लॉक मुंगराबादशाहपुर के काछीडीह गांव में 1किलोमीटर लंबी महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर एक मिसाल पेश की है।

*​कथा के मंच से हुआ था वादा:*
लगभग 3 वर्ष पूर्व काछीडीह में जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी की कथा का आयोजन हुआ था, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद सीमा द्विवेदी ने शम्भू नाथ तिवारी के आवास तक सड़क को 'पिच रोड' करने की घोषणा की थी। समय बीतता गया लेकिन काम शुरू नहीं हुआ, जिससे स्थानीय लोगों और स्वयं तिवारी जी में निराशा व्याप्त थी।

*​अन्ना की पैरवी और प्रशासनिक मुहर:*
एक वर्ष पूर्व जब जज सिंह अन्ना इस समस्या से अवगत हुए, तो उन्होंने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया। अन्ना ने इसी सड़क पर शम्भू नाथ विधि (ला कालेज) पीजी स्थापित था कालेज में रास्ता की मांग को टारगेट बनाया,  अन्ना ने जिलाधिकारी ओझा जी को ज्ञापन सौंपा, मुख्य विकास अधिकारी डीएम साहब के बगल में बैठे थे जहाँ मुख्य विकास अधिकारी ने कॉलेज की महत्ता को देखते हुए तत्काल सड़क पास करने का आश्वासन दिया था। हालांकि बीच में अन्य नेताओं के नाम भी आए, लेकिन अन्ना जी के आवेदन पर पहले से ही प्रक्रिया में रही यह सड़क अब धरातल पर उतर चुकी है।

*​विद्यार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत:*
शम्भू नाथ पीजी कॉलेज और विधि महाविद्यालय के छात्रों के लिए यह मार्ग किसी वरदान से कम नहीं है। आचार्य विनोबा भावे के आदर्शों पर चलने वाले शिक्षाविद शम्भू नाथ तिवारी जी ने  क्रान्तिकारी नेता जज सिंह अन्ना जी के इस भगीरथ प्रयास की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!