रामपुर (जौनपुर)। रामपुर थाना क्षेत्र के गोरापट्टी (चैनपुर) गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सधीरनगंज बाजार में पान की दुकान चलाने वाले सूरज उर्फ भीम चौहान (30) ने गांव के बगीचे में नीम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया गया कि सूरज सुबह करीब 9 बजे दुकान से घर जाने की बात कहकर निकला था। दोपहर करीब 2 बजे बगीचे में उसका शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिजनों के अनुसार सूरज की पत्नी करीब डेढ़ वर्ष से मायके में रह रही थी। सूरज के दो छोटे बच्चे—बेटी अंशिका (8) और बेटा कल्लू (6)—हैं। पिता की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
ग्रामीणों के मुताबिक सूरज सरल और मिलनसार स्वभाव का था। उसकी असामयिक मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है।
