लखनऊ। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को लेकर शनिवार रात हजरतगंज कोतवाली में पुलिस कार्रवाई सामने आई। नेहा सिंह राठौर रात करीब 9:30 बजे अपने पति अभिषेक के साथ कोतवाली पहुंचीं, जहां उनसे मामले में बयान दर्ज कराया गया।*
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि प्रकरण की जांच अधिकारी को बुलाया गया है और रात में ही नेहा का बयान लिया जाएगा। बयान के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा।
गौरतलब है कि एक आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को लेकर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ वाराणसी और लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी सिलसिले में करीब 15 दिन पहले हजरतगंज कोतवाली से उन्हें बयान के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन उस समय उन्होंने अस्वस्थता का हवाला देते हुए उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी।
इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने दोबारा नोटिस जारी किया, जिसके अनुपालन में शनिवार को नेहा सिंह राठौर अपने पति के साथ कोतवाली पहुंचीं और पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखा। मामले की जांच जारी है।
