_जिलाधिकारी ने मानी मांग, जल्द बुलाई जाएगी विभागों की संयुक्त बैठक; तय होगी सड़कों की जिम्मेदारी_
जौनपुर, 3 जनवरी। कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा समाजसेवी जज सिंह अन्ना का आमरण अनशन चौथे दिन शुक्रवार शाम 7:00 बजे प्रशासनिक आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। विभागों के बीच सड़कों के रखरखाव को लेकर चल रही खींचतान और अन्ना की बिगड़ती तबीयत के बीच जिला प्रशासन ने आखिरकार नरम रुख अपनाया।
शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी जौनपुर और भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे। उन्होंने अन्ना से लंबी वार्ता की। जिलाधिकारी ने अन्ना को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, मंडी परिषद, सिंचाई विभाग और जिला पंचायत के प्रमुखों की एक संयुक्त बैठक बुलाएंगे। इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि जर्जर सड़कों की मरम्मत कौन करेगा या उन्हें PWD को कैसे हस्तांतरित किया जाए।
इस ठोस आश्वासन के बाद, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने जज सिंह अन्ना को जूस पिलाकर उनका चार दिवसीय अनशन समाप्त कराया।
अनशन समाप्त करने के बाद अन्ना ने कहा, "मैं प्रशासन और जिलाध्यक्ष जी के सम्मान में अनशन वापस ले रहा हूँ। लेकिन मेरी नजर उस बैठक और उसके नतीजों पर बनी रहेगी। अगर वादाखिलाफी हुई, तो आंदोलन और उग्र होगा।"
इस मौके पर बड़ी संख्या में अन्ना समर्थक और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
