चाइनीज मांझे से बाल-बाल बचे पत्रकार शमीम अहमद

बृज बिहारी दुबे
By -


मड़ियाहूं, जौनपुर नव वर्ष के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान प्रतिबंधित चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित होता नजर आया। शीतलगंज बाजार में बाइक से जा रहे स्थानीय नगर   पत्रकार शमीम अहमद के गले में अचानक चाइनीज मांझा फंस गया। गनीमत रही कि उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बाइक रोक दी।
 और गले में फंसे मांझे को निकालकर अपनी जान बचा ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पत्रकार शमीम अहमद, वृहस्पतिवार को किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे शीतलगंज बाजार पहुंचे, पतंगबाजी के दौरान उड़ रहा चाइनीज मांझा उनके गले में उलझ गया। घटना के बाद उन्हें पास स्थित शीतलगंज बाजार के जन आरोग्य केंद्र ले जाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार समय रहते बाइक रोकने से गंभीर हादसा टल गया।
गौरतलब है कि माननीय न्यायालय के आदेश के बाद भी चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है। प्रशासन द्वारा लगातार दुकानों पर छापेमारी कर चाइनीज मांझा बेचने और उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 
इसके बावजूद नव वर्ष के मौके पर क्षेत्र में खुलेआम चाइनीज मांझे का उपयोग किया गया।
सूत्रों के अनुसार शीतलगंज, पाली सहित अन्य स्थानों पर चोरी-छिपे चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि यदि कहीं प्रतिबंधित मांझे की बिक्री या उपयोग की सूचना मिलती है।
 तो संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!