अज्ञात कारणों से लगी आग मेडिकल की दुकान में आग लगने से लाखो का सामान जला
By -
January 01, 2026
जौनपुर तहसील मडियाॅहू क्षेत्र बर्म बाबा मोड पर बुधवार देर रात मेडिकल की एक दुकान पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस कारण दुकान में रखा करीब 6 से 7 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। यह आग संगम मिश्रा की दुकान में लगी संगम मिश्रा ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि के दुकान मे रख्खा सामान जल कर खाक हो गया इसके बाद संगम ने आन लाइन कंप्लेंट करके लिए बुलाया दुकान के अंदर रखा करीब 6 से 7 लाख रुपए तक का सामान इस आगजनी की घटना में जला है। आगजनी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
Tags:
