कफ सिरप सिंडिकेट पर ED का शिकंजा कसा, सरगना शुभम जायसवाल के दो घरों पर नोटिस चस्पा

बृज बिहारी दुबे
By -

वाराणसी  कफ सिरप सिंडिकेट से जुड़े बड़े मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो चुकी है। अवैध रूप से कफ सिरप की खरीद–फरोख्त की जांच के तहत ED की टीम ने वाराणसी में सिंडिकेट के कथित सरगना शुभम जायसवाल के दो घरों पर नोटिस चस्पा किया। प्रवर्तन निदेशालय अब उसकी संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है। 

शुभम जायसवाल पर आरोप है कि उसने कफ सिरप की अवैध सप्लाई और उससे हुई कमाई के जरिए करोड़ों रुपये का हवाला और संपत्ति लेनदेन किया। इस कड़ी को मजबूत करते हुए ED ने कार्रवाई शुरू की है, जिससे मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

*दो ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई*

 ED की टीम पहले प्रह्लाद घाट स्थित शुभम जायसवाल के मकान पर पहुंची, जहां दरवाजे पर आधिकारिक नोटिस चस्पा किया गया। इसके बाद टीम सिगरा क्षेत्र स्थित उनके दूसरे आवास पर गई और वहां भी नोटिस चस्पा किया। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के समय घर के सदस्य मौजूद नहीं थे, जिसके बाद टीम ने नोटिस चस्पा कर दिया।

*कफ सिरप सिंडिकेट पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी*

 पुलिस और विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों ने कफ सिरप सिंडिकेट के खिलाफ कई चरणों में बड़ी कार्रवाई की थी। कफ सिरप का बड़े पैमाने पर गलत इस्तेमाल, गैरकानूनी भंडारण और अवैध सप्लाई की शिकायतों के बाद मामले ने गंभीर रूप ले लिया था। ED की एंट्री के बाद अब जांच का दायरा और बढ़ गया है, जिससे इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!