मान्यवर आपसे विनम्र निवेदन है कि दिनांक 28/12/2025 दिन - रविवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ पूज्य आचार्य श्री पंडित ज्ञानचंद्र द्विवेदी जी महाराज के मुखार बिंदु से होने जा रहा है साथ ही कलश पूजन और भव्य दिव्य शोभा यात्रा का आयोजन प्रातः 09:00 बजे हनुमान मंदिर रत्नागिरी हो होटल से लेकर इंदिरा नगर के पंडित इंद्रदेव मिश्रा मैदान (रामलीला मैदान ) में किया गया है । अतः आप सभी महानुभाव इस शुभ अवसर पर पधार कर शोभा बढ़ाए।
