जौनपुर विधानसभा बादशाहपुर,मछली शहर, मड़ियाहूं से होकर बहने वाली वसुई नदी पर 20 मिनी पुल की मांग की- जिसमें ब्लॉक मछली शहर के ग्राम भटेवरा से ग्राम वामी के मध्य, ग्राम सेमरहो से ग्राम अमारा के मध्य, ब्लाक बरसठी के ग्राम बघनरी से ग्राम हरिद्वारी के मध्य, भन्नौर-धावा से उमरम, धर्मदासपुर के मध्य, ग्राम जरौटा घनापुर से कुन्दन पुर के मध्य, सोतीपुर से चकदोस्त दीयांवा के मध्य मिनी पुल की मांग की। कन्वंशीपुर गांव में 600 मीटर आरसीसी रोड, कान्हपुर गांव में 700 मीटर आरसीसी रोड और पिलकथुआ गांव में 400 मीटर सीसी रोड की मांग की - जिलाधिकारी महोदय ने अपने स्टोरों को पीडब्ल्यूडी को तत्काल लिखने को कहा- अन्ना ने कहा यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो मैं मुख्यमंत्री जनता दरबार अपना ज्ञापन लेकर जाऊंगा और बसुही नदी का 20 मिनी पुल बनाने की मांग का मामला विधानसभा में उठाऊंगा ।
सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर को 4 ज्ञापन सौंपा*-
By -
December 09, 2025
Tags:
