नागपुर, 8 दिसंबर 2025 महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन के दौरान आज नागपुर में उत्तरप्रदेश शिवसेना (शिंदे गट) के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री स्नेहल करमरकर जी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख आदरणीय श्री एकनाथ शिंदे जी से सौजन्य भेंट की।
भेंट के दौरान श्री करमरकर जी ने उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 18 दिसंबर को आयोजित होने वाले शिवसेना कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की तथा माननीय उपमुख्यमंत्री जी को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया।
इस अवसर पर श्री शिंदे जी ने उत्तरप्रदेश में संगठन के निरंतर विस्तार और कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उत्तरप्रदेश इकाई के प्रयासों को पार्टी के संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।
श्री करमरकर जी ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित यह सम्मेलन उत्तरप्रदेश में शिवसेना की जड़ों को और अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर से प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहभागी होंगे।
इस सौजन्य भेंट के माध्यम से महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश की शिवसेना इकाइयों के बीच संगठनात्मक संवाद एवं समन्वय को नई गति मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
