बरसठी ब्लॉक के कन्वंशीपुर गांव में ब्राह्मण बस्ती में हुआ बड़ा धरना- प्रदर्शन 600मीटर आरसीसी रोड की मांग

बृज बिहारी दुबे
By -


बरसठी ब्लॉक के कान्हवन्सीपुर गांव में जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में सैकड़ों बुजुर्गों ने एकजुट होकर सुबह 8:00 बजे से 3:00 बजे तक धरना-प्रदर्शन किया । धरना प्रदर्शन में किसी वाहन को नहीं रोका वहां गया, कानून व्यवस्था का किसी प्रकार का उल्लंघन नहीं किया गया, कान्हवंशीपुर गांव में 600 मीटर सीसी रोड की मांग और नाली बनाने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं अशोक दुबे के घर से इनायतुल्लाह के घर तक शीशी रोड बनाने की मांग की गई, । कनुवंशीपुर गांव से जंगी रोड, बेलवा रोड, हरिद्वारी रोड, बरसठी रोड जमालापुर जाती है बरसात में इस गांव की सड़क पर एक्सीडेंट बहुत हो जाता है क्योंकि यहां फिसलंन दार मिट्टी है और उबड़ खाबड ग्रामीणों द्वारा ईट पाट कर बनाई गई सड़क है, इस गांव में चार दिशाओं से पांच रोड निकलती है ।हर ग्रामीण परेशान होकरके धरना प्रदर्शन को मजबूर है इसलिए अब ग्रामीण प्रतिदिन यह धरना प्रदर्शन करेंगे, जब तक की ग्रामीणों की मांगे नहीं मानी जाती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!