जौनपुर -सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी को रामपुर -गोधना मार्ग का चौड़ीकरण और मछली शहर के बसेरवा गांव पीसीएस अधिकारी कमलेश सिंह के घर तक 250 मीटर आरसीसी रोड बनाने का ज्ञापन सौंपा

बृज बिहारी दुबे
By -

 अन्ना ने रामपुर-निगोह-कटवार- जरौना-मीरगंज-गोधन मार्ग को चौड़ीकरण करने का ज्ञापन जिलाधिकारी जौनपुर के द्वारा सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी को सौपा है, अन्ना ने कहा जौनपुर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा,रामपुर-निगोह मार्ग चौड़ीकरण हेतु पहले 27 करोड़ का बजट भेजा गया था, इस वर्ष 31 करोड़ 58 लाख का बजट भेजा गया है, जबकि यह अभी तक पास नहीं हुआ है, दूसरा ज्ञापन मछली शहर के बसेरवां गांव में पीसीएस अधिकारी कमलेश सिंह एवं 200 की आबादी वाली बस्ती में बसेरवा शराब ठेका से कमलेश सिंह के घर तक 250 मीटर सीसी रोड की मांग की अन्ना ने कहा कि सड़क किनारे दलित की आवंटित जमीन होने के कारण दलित लोग सड़क बनने नहीं दे रहे हैं जिससे 200 की आबादी आवागमन के लिए परेशान है। जिलाधिकारी ने  मछली शहर एसडीएम और मछली शहर वीडियो से ज्ञापन पर रिपोर्ट मांगा है, एडजेस्ट करके सड़क देंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!