समय की मांग है स्वदेशी मार्क : डॉ. विवेक मिश्र

बृज बिहारी दुबे
By -

काशी प्रांत के प्रयागराज में स्वदेशी जागरण मंच का प्रवास कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में प्रो० राजकुमार मित्तल, कुलपति भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ एवं सह संयोजक अखिल भारतीय स्वदेशी जागरण मंच का प्रयागराज में प्रवास संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज एवं सोनभद्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ विजय कुमार सिंह सदस्य, अखिल भारतीय प्रचार टोली  तथा क्षेत्र संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र  अनुपम श्रीवास्तव की विशेष उपस्थित थी। कार्यक्रम में सह संयोजक कृपा शंकर सिंह, सह समन्वयक गंगेश नारायण , सह समन्वयक एवं मेला प्रमुख डॉ अरुण त्रिपाठी, वरिष्ठ नागरिक आयाम प्रमुख राजेंद्र राय, प्रांत कार्य समिति के सदस्य डॉ विवेक मिश्र, डॉ गोपाल सिंह सह विचार विभाग प्रमुख, मनोज सिंह सह संपर्क प्रमुख, आदर्श तिवारी सह महिला प्रमुख,डॉ अश्वनी द्विवेदी विभाग संयोजक प्रयागराज, डॉ भावेश द्विवेदी सह संयोजक प्रयागराज विभाग,सोनभद्र से कविता यादव आदि महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. मित्तल ने कहा कि एक समृद्ध भारत की स्थापना के लिए यह आवश्यक है कि सर्वसमाज में स्वदेशी की स्वीकार्यता और आग्रह का भाव जागृत हो। डॉ. विजय सिंह ने कहा कि हम विदेश व्यापार को बंद नहीं कर सकते किंतु विदेशी उत्पादों की मांग को अवश्य रोक कर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। क्षेत्र संयोजक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि स्वदेशी जागरण को और बल प्रदान करने के लिए 12 जनवरी से देश भर में स्वदेशी संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा एक माह तक अनवरत चलेगी। प्रांत मेला प्रमुख डॉ. अरुण त्रिपाठी ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों की बिक्री के लिए पूरे देश में स्वदेशी मेलों का आयोजन किया जाना है इसी क्रम में काशी प्रांत के 12 जिलों में स्वदेशी मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसका प्रारंभ 18 दिसंबर से उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज में होगा। डॉ. विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि जब  उत्पादों पर आई एस ओ मार्क, बी आई एस मार्क, एफ एस एस आई मार्क, हॉलमार्क आदि हो सकते हैं तो स्वदेशी मार्क क्यों नहीं हो सकता। आवश्यकता है कि भारत ने अब स्वदेशी मार्क का प्रारंभ किया जाए जिससे हर उपभोक्ता को उत्पाद देखते ही पता चल सके कि उत्पाद स्वदेशी है अथवा विदेशी। यह समय की मांग है कि हर उत्पाद पर स्वदेशी मार्क हो। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रांत संयोजक डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने स्वदेशी मेलों के आयोजन और स्वदेशी यात्रा के आयोजन की रूपरेखा से सभा को परिचित कराया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!