मड़ियाहूं (जौनपुर) बिहार में NDA के प्रचंड बहुमत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई...
तहसील क्षेत्र के अग्यवान बाबा मंदिर नदियांव साहोपट्टी जंगीरोड के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार में राजग के प्रचंड बहुमत मिलने पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता पं राज कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि यह राजग सरकार के बिकास परक कार्यों को,देश की सुरक्षा को, राष्ट्रवाद ,महिलाओं युवाओं किसानों के सम्मान का परिणाम ही बिजय का परिणाम है।इस अवसर पर भाजपा नेता गायत्री शुक्ला,बिनय पाठक, जगदीश चौहान, संजीव गुप्ता,शुरेस पटेल, रविन्द्र कुमार पटेल,संतोष पटेल, सुधीर पटेल, गौरीशंकर पाठक, पब्बर पटेल,सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
