श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी जी के नेतृत्व मे EWS मे सरलिकरण हेतु सवर्ण समाज में जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है!

बृज बिहारी दुबे
By -

 रिपोर्ट  एस बी सिंह (निडर) 

सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के साथ हो रहे भेदभाव को अगर सरकार समाप्त नहीं करेगी तो  सवर्ण समाज विशाल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा!गरीब सामान्य वर्ग के  अभ्यर्थियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए सवर्ण समाज एक मंच पर दिखेगा!
(1) जमीन, प्लाट  और मकान की शर्तें सरकार हटाए।
(2) आधार वर्ष 2019 को मानकर आयु में 5 वर्ष की छूट मिले।
(3)  सवर्ण आयोग का गठन हो।
(4) EWS, 10% से बढ़ाकर आरक्षण 15% किया जाए।
(5) अन्य अनारक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों की तरह , सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को भी सुविधा मिले! 
(6) नगर निकाय और पंचायत चुनाव में OBC की तरह ही EWS वर्ग को भी आरक्षण मिले।
सवर्ण समाज के अभ्यार्थियों के साथ सरकार भेदभाव ना करे  अन्यथा आने वाले चुनाव में अपनी वोट की ताकत से सरकार को जवाब देंगे!
राकेश सिंह रघुवंशी प्रदेश  अध्यक्ष के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान जारी रहेगा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!