विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण ,(एस.आई.आर) पर कार्यशाला

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट एस बी सिंह (निडर) 

आज दिनांक 11 नवंबर को सुबह 11 बजे  सर्किट हाउस में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के संदर्भ में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला में  भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के नेतृत्व में पार्टी द्वारा एस .आई.आर के लिए विधान सभा वार लगाए गए पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिला निर्वाचन आयोग की ओर से ईआरओ (एस. डी. एम .पिंडरा)प्रतिभा मिश्रा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया ।
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का पहला चरण 4 नवंबर 2025 से शुरू हो गया। इस अभियान में बूथ स्तरीय अधिकारी 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर मतदाताओं से प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए फार्म की दो कॉपी उपलब्ध कराएंगे । जिसे मतदाता को भरकर एक प्रति बीएलओ को वापस करना है ,और एक प्रति अपने पास रखना है।इस अभियान का मकसद जो लोग विस्थापित हुए,जो लोग अब इस दुनिया में नहीं है, और जो लोग अब भारत के नागरिक नहीं है,उनका नाम मतदाता सूची से हटाना और जो लोग पात्र है,उनका नाम किसी भी परिस्थिति में मतदाता सूची में आने से वंचित न रह जाए। बूथ लेवल के अधिकारी प्रत्येक घर में तीन बार संपर्क करेंगे।  जिन मतदाताओं के नाम 2003 के मतदाता सूची में है, उनको फॉर्म भरते समय कोई भी प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं है। जिनके नाम 2003 के मतदाता सूची में नहीं है ,उनका चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 13 प्रमाण पत्रों में से कोई एक प्रमाण पत्र देना आवश्यक है । 
2003 की मतदाता सूची आप चुनाव आयोग की वेबसाइट https://www.eci.gov.in/ पर अपना नाम देख सकते हैं। बीएलओ के पास मतदाता सूची की हार्ड कॉपी भी रहेगी। 
पार्टी की तरफ से जो लोग बीएलए बनाए गए हैं ,और इस कार्य में लगे हैं, उनको अपनी जिम्मेदारी समझते हुए निगरानी रखनी है ।
बीएलओ हर घर पहुंचा या नहीं, फार्म सही से भरा गया है या नहीं, नए मतदाता के लिए माता या पिता का ईपिक नंबर अवश्य लिखना है। नए मतदाता को शपथ पत्र भी देना है, कि मेरा नाम और किसी भी स्थान पर नहीं है। बीएलओ एप के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भी भरवा सकते हैं। जिनका नाम मतदाता सूची में छूट गया है, उसके लिए 4 दिसंबर के बाद वह दावा दाखिल कर सकते हैं। पहला दावा जिलाधिकारी के यहां होगा जो चुनाव अधिकारी भी होते हैं, दूसरा दावा ईआरओ जो तहसीलदार नायब तहसीलदार या एसडीएम रैंक के अधिकारी होंगे, उनके यहां दिया जा सकता है।
जांच के बाद दावा करने वाले व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में आ जाएगा एवं उनका नाम सही भी कर दिया जाएगा।
महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने इस कार्य के लिए लगे हुए पार्टी के कार्यकर्ता इस कार्य में लगे हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है ,कि वह अपने और बीएलओ के समन्वय से प्रत्येक घर संपर्क करके सुनिश्चित करें । किसी का नाम मतदाता सूची में आने से वंचित न रह जाए।
 कार्यशाला में उपस्थित अपेक्षित लोगो मे जगदीश त्रिपाठी, नवीन कपूर, अशोक पटेल ,राहुल सिंह, चंद्रशेखर उपाध्याय, आत्मा विश्वेश्वर,  अशोक जाटव ,अशोक यादव ,गीता शास्त्री ,साधना वेदांती, अजय गुप्ता, अजीत सिंह, रतन मौर्या, अवधेश राय ,प्रमील पाण्डेय, अशोक कुमार पाण्डेय  आदि रहे ।
प्रेषक:
अशोक कुमार पांडेय
मीडिया संयोजक, 
भारतीय जनता पार्टी – काशी क्षेत्र

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!