अल्ट्राटेक सीमेंट डाला CSR द्वारा सौर ऊर्जा द्वारा संचालित पेयजल प्रणाली का हुआ शुभारं

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

डाला/ सोनभद्र/अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ,डाला सीमेंट वर्कस के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय राज्यमंत्री श्री संजीव गोंड ,समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश ,संदीप हिवरेकर इकाई प्रमुख के दिशा निर्देशन एवं संजीव राजपूत , मानव संसाधन प्रमुख के मार्गदर्शन में ग्राम चोपन इंटक मलाईया टोला में दिनांक 19 / 11 / 25 को सौर ऊर्जा द्वारा संचालित पेयजल प्रणाली की स्थापना का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री श्री संजीव उपस्थित थे जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अल्ट्राटेक के द्वारा हमारे द्वारा दिए गए प्रस्ताव को संज्ञान में लेकर ऐसे कई गांव में पेयजल हेतु सुविधा प्रदान की गई है जिसके लिए उन्होंने अल्ट्राटेक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया एवं लोगों से पेयजल प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने एवं व्यवस्थित ढंग से रखकर उसकी देखभाल करने की बात कही ।
माननीय राज्य मंत्री एवं मानव संसाधन प्रमुख द्वारा रिबन काटकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी हमारे द्वारा कई ग्रामों में माननीय मंत्री जी के दिशा निर्देशन एवं जरूरत को ध्यान में रखते हुए सौर ऊर्जा द्वारा पेयजल प्रणाली के साथ-साथ हैंडपंप स्थापना एवं भूमि जलस्तर को बढ़ाने के लिए चेक डैम का निर्माण भी कराया गया है, उन्होंने सौर ऊर्जा प्रणाली से लाभ के बारे में अवगत कराते हुए लोगों से सही रख रखाव करने की अपील की एवं भविष्य में भी सहयोग की बात कही 
कार्यक्रम में सी एस आर प्रमुख निशा तिर्की,अधिकारी रोहित श्रीवास्तव एवं अन्य गणमान्य मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
सौर ऊर्जा प्रणाली लगने से लोगों में हर्ष है जिसके लिए उन्होंने अल्ट्राटेक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!