जौनपुर। टीडी कॉलेज में 25-27 अक्तूबर को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) की ओर से आयोजित National Conference on Exploring the Role of Mathematics in Computer Science, Machine Learning and Data Science में जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के घाटमपुर निवासी सिद्धार्थ सिंह व बक्शा क्षेत्र के हीरापुर निवासी आयुष पांडेय ने जिले का नाम रोशन कर दिया। एमएससी गणित प्रथम वर्ष के छात्र सिद्धार्थ व आयुष ने अपने शोध पत्र की प्रस्तुति में देशभर से आए प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। सम्मेलन के दौरान गणित, कंप्यूटर साइंस और मशीन लर्निंग से जुड़े विविध शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जिसमें दोनों ने गणितीय मॉडलिंग का अद्वितीय प्रस्तुतिकरण कर निर्णायक मंडल का ध्यान खींचा। उनके प्रस्तुत शोध को नवाचार, प्रस्तुति की स्पष्टता और विषय की गहराई के लिए सराहा गया। सिद्धार्थ व आयुष की इस सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य एवं गणित विभाग के शिक्षकों ने शुभकामनाएं दीं और कहा कि जिले के युवाओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके घर और गांव में इस उपलब्धि से खुशी की लहर है। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और परिवारजनों के मार्गदर्शन को दिया।
बरसठी के सिद्धार्थ व बक्शा के आयुष ने राष्ट्रीय सम्मेलन में रचा इतिहास, मिला पहला पुरस्कार
By -
November 02, 2025
Tags:
