कल रात १०.३० बजे मैं मलाड से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के लिए ऑनलाइन रेपिडो एप से कार बुक किया जिसकी गाड़ी संख्या MH01EW6436 लेकर आना चाहिए था क्योंकि ऑनलाइन यह गाड़ी बुक हुई थी ड्राइवर जो गाड़ी लाया था उसकी गाड़ी संख्या थी MH04 MR 2451 क्या रैपीडो या ऑनलाइन एप से बुक गाड़ियों की मनमानी इसी तरह से चलती रहेगी , उसकी बदतमीजी शुरुआत से ही थी लेकिन हमें देर हो रही थी इसीलिए हम इग्नोर करते रहें गाड़ी बुक करते समय रूपए 713 किराया दिखाया था लेकिन कंपनी में किसी कारणवश किराया कम करके रूपए 555 कर दिया किराया कम होने के बावजूद ड्राइवर मानने को तैयार नहीं था और जबरदस्ती करके 713 रुपए ही लिया और धमकी भी दिया कि तुम्हें कल देख लेंगे हमारे पास समय का अभाव होने के नाते हमें 713 रुपए देना पड़ा अगर हम जैसे पढ़े लिखे लोगों के साथ यह सब हो रहा है की जो पढ़े-लिखे नहीं है उनके साथ कितना गलत होता होगा इसका जवाब कंपनी से जरूर चाहिए और आगे से आप लोग भी सतर्क रहें हैं गाड़ियों को बुक करते समय उनकी जानकारी जरूर ले ड्राइवर ने जो धमकी दिया है उसकी जवाबदारी सिर्फ रैपीडो कंपनी में अगर मुझे कुछ दिक्कत हुआ तो इसकी सारी जवाबदारी रैपीडो कंपनी की होगी , इस व्यक्ति की जरूर जांच होनी चाहिए जो गाड़ी कोई और बुक हो रही है आ कोई और रहा है और धमकी देकर जा रहा है , मुझे कुछ भी हुआ तो इसकी जवाबदारी इस व्यक्ति की और रैपिडो कंपनी की होती है
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए मुझे आप कॉल कर सकते हैं
