थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत राजगढ़ ब्लाक तिराहा पर यातायात माह नवम्बर जागरूकता अभियान के तहत आम जनमानस को यातायात नियमों के पालन के सम्बन्ध में किया गया जागरूक व निःशुल्क हेलमेट वितरण किया गया

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट यासीन खान


 *थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत राजगढ़ ब्लाक तिराहा पर यातायात माह नवम्बर जागरूकता अभियान के तहत आम जनमानस को यातायात नियमों के पालन के सम्बन्ध में किया गया जागरूक व निःशुल्क हेलमेट वितरण किया गया  पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे “यातायात माह नवम्बर जागरुकता अभियान” के तहत आज दिनांक 08.11.2025 को “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में ‘मनीष कुमार मिश्रा’ अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा थानाध्यक्ष “दयाशंकर ओझा” थाना राजगढ़ के साथ यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन कराने के प्रति थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत ददरा ब्लाक तिराहा पर आमजन और मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों को यातायात नियमों को पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा वाहन चलाते समेय हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी, यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है । इस दौरान बिना हेलमेट पहने मोटर साइकिल सवार जरूरतमन्द 10 व्यक्तियों को निःशुल्क हेलमेट वितरण भी किया गया ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!