पालिकाध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर नैनागढ महोत्सव का किया आगाज

बृज बिहारी दुबे
By -


चुनार।नगर के बालू घाट स्थित पतित पावनी माँ गंगा के तट पर नयनागढ़ महोत्सव का उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मंगलवार को नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष मंसूर अहमद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पूर्व माध्यमिक विद्यालय, शारदा विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान *मेरा भारत नशामुक्त भारत* 90 दिवसीय अभियान के तहत प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा चुनार के द्वारा स्टाल लगाकर नशा मुक्ति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करने का भरपुर प्रयास किया गया। आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रतिभाग किए स्कूली बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।संध्याकाल मे समिति ने रेलवे स्टेशन स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर से गाजे बाजे के साथ गंगा माँ की प्रतिमा के यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गंगा तट पहुँच कर गंगा आरती करने के बाद आरती की गई।इस दौरान मेजर कृपा शंकर सिंह, दीपक बजाज, बीके पंकज दूबे,बीके बीनू, बीके तारा, बीके सुनीता, बीके जगदीश,विजय कुमार वर्मा, सुरेन्द्र पटेल, सौरभ पुजारी, दिनेश पटेल,किसने मोदनवाल,डा0श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, अफसर अली आदि मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!