नर सेवा नारायण सेवा के दो वर्ष पूर्ण होने पर भव्य भंडारे का किया गया आयोजन

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

चोपन। नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत हर शनिवार को खिचड़ी वितरण का संकल्प लेते हुए मंगलवार को दो वर्ष पूरा हो गया। इस विशेष अवसर को मनाने के लिए एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जहां सबसे पहले कैलाश मंदिर में विराजमान हनुमान जी का विधि विधान से पूजन अर्चन कर भव्य श्रृंगार किया गया तत्पश्चात भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया गया जिसमें समाज के जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। इस सेवा के पुनित कार्य में  समाज के विभिन्न लोगों का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। भंडारे का शुभारंभ ओबरा उपजिलाधिकारी विवेक कुमार सिंह द्वारा किया गया इस दौरान हर शनिवार सेवा कार्य में सहयोग देने वाले मौके पर उपस्थित सहयोगियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस सेवा का उद्देश्य केवल भोजन वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और सहयोग का संदेश फैलाना भी है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस सेवा कार्य की सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया। इस मौके पर विभाग प्रचारक उपेंद्र जी, जिला प्रचारक राहुल जी, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मिश्रा,सदर विधायक भूपेश चौबे, आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली,राजा मिश्रा, ओबरा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी , विमल सिंह जेसी,संजीत कुमार चौबे,गितांजली चौबे,रंजना सिंह, सुनीता पाण्डेय, संध्या पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष संजय केशरी,प्रदीप अग्रवाल, अश्विनी सिंह, अमित सिंह, श्यामाचरण गिरी, दया सिंह,नवल किशोर चौबे,बाबी सिंह, सत्येन्द्र सिंह नेता,प्रसांत सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल,पिंटू मिश्रा, राधारमण पाण्डेय,जितू सिंह, रंजीत सिंह , रामनरेश चौधरी, राजेश अग्रहरी, बंटीं सिंह, ओमप्रकाश, मनीष प्रताप सिंह, मनीष सिंह,घनश्याम चौधरी, पंकज सिंह, राजेश अग्रहरी, अश्विनी सिंह, दिव्य विकास सिंह,नागेंद्र यादव,शुसील पाण्डेय,गोलू सोनकर, सद्दाम कुरैशी, घनश्याम पाण्डेय, शमशेर अली, विनित शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे| कार्यक्रम के अंत में नर सेवा नारायण सेवा के संयोजक मनोज चौबे ने सफल कार्यक्रम को लेकर सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी जरुरतमंद को भोजन कराना इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है जिस प्रकार से लोगों ने इस पुनित कार्य को अपना समर्थन दिया है आने वाले भविष्य में यह आगे भी निरंतर चलता रहे यही कामना है| कार्यक्रम का संचालन श्यामाचरण गिरी ने किया|

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!