चुनार।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पचेवरा गांव में शुक्रवार की देर रात विषाक्त पदार्थ का खाने से नव विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना शुक्रवार की रात लगभग ग्यारह बजे की बताई जा रही है। जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए, दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी रही।मगरहा गांव निवासी शिवेन्द्र कुमार सिंह की पुत्री आंशी (23)का विवाह बीस अप्रैल 2025 को पचेवरा गांव निवासी अजीत सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह के साथ धूमधाम से हुआ था।मामले में पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुरालियों की प्रताड़ना से पीड़ित होकर मेरी पुत्री द्वारा कोई विषाक्त पर्दाथ खा लिया गया जिसकी कैलहट स्थित एक नीजि चिकित्सालय में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई और पुत्री के मृत्यु की सूचना मुझे विलंब से दी गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अजीत सिंह (पति), सान्या उर्फ रेनू (ननद), पारसनाथ सिंह (ससुर) व आशा देवी (सास) के विरुद्ध दहेज अधिनियम व अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ और जांच पड़ताल में जुट गई है।
विषाक्त पदार्थ खाने से नव विवाहिता की इलाज के दौरान मौतपुलिस ने मृतका के पिता के तहरीर पर पति सहित चार पर मुकदमा दर्ज की
By -
November 02, 2025
