चुनार। जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के तहत नगर के चकईपुर मुहल्ले में स्थित परेड ग्राउण्ड पर वुद्धवार को सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत क्षेत्रीय विधायक के मुख्य आतिथ्य में तीन मुस्लिम व एक सौ सतहत्तर हिन्दू जोडों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए जहां पंडितों ने हिन्दू रितिरिवाज के अनुसार मंत्रोच्चारण कर विवाह संपन्न कराया वही मौलवी ने तीन जोडे को मुस्लिम रितिरिवाज के अनुसार कलमा पढकर निकाह का कार्यक्रम संपन्न कराया।जबकि सामुहिक विवाह के आयोजन मे कुल 195 जोडों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आयोजन मे क्षेत्रीय विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि सोलह संस्कारों में से एक संस्कार पाणीग्रहण संस्कार है जिसका महत्व भारतीय संस्कृति मे आध्यात्मिक एवं धार्मिक रुप मे प्रबल होता है।उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सामुहिक विवाह योजना के माध्यम से आर्थिक रुप से पिछड़े परिवारों के बेटियों की शादी धूमधाम से संपन्न परिवारों जैसा हो सके जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को बेटियों की विवाह के लिए जमीन गिरवी या बेचना पड़ता था उसके बाद भी साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नही है।अब गरीबों के बेटियों का भी विवाह सरकार के सहयोग से धूमधाम से संपन्न हो रहा है। क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष मंगरु साहनी,जिलाधिकारी पवनकुमार गंगवार, नगर पंचायत अध्यक्ष कछवा मिताली जायसवाल, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद चुनार बिजय कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी सिद्धार्थ मिश्र नव युगल जोडों को अपना आशीर्वाद देते हुए उपहार आदि के साथ प्रमाण पत्र देकर पवित्र परिणय का साक्षी बने। संपूर्ण कार्यक्रम में जिलासमाज कल्याण अधिकारी द्वारा मीडिया कर्मीयो की उपेक्षा चर्चा का विषय रहा ।जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 180 जोडों का पाणीग्रहण संस्कार संपन्न हुआ जिसमें तीन मुस्लिम व 177 हिन्दू जोडे रहें। इस दौरान विधायक सहयोगी आलोक सिंह,पूर्व सभासद ज्योति प्रकाश सिंह एड0 आदि सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक सौ अस्सी जोडे हुए एक दूजे केअग्नि को साक्षी मानकर लिए सात फेरेतीन का मौलवी ने कराया निकाह
By -
November 12, 2025
