जब तक मैं सिंदरी डोमगढ़ वासियों के साथ हूं किसी भी कीमत पर आवास खाली नहीं होगा

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा 

सिंदरी, धनबाद।सोमवार को डोमगढ बचाओ मोर्चा के बैनर तले मोर्चा के अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक जनसभा का आयोजन डोमगढ राइजिंग क्लब के मैदान में किया गया इस जनसभा में मुख्य अतिथि के तौर पर धनबाद के लोकप्रिय सांसद  ढुलू महतो  उपस्थित हुए। सिंदरी  एफ सीआई एल द्वारा डोमगढ़ के 304 एकड़ जमीन सेल को हस्तनांतरित करने तथा सिंदरी डोमगढ को खाली करने के लिए नोटिस जारी किए जाने के  विरोध में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में लोकप्रिय सांसद ढुलू महतो  ने स्पष्ट शब्दों में लोगों को कहा है कि किसी भी कीमत पर डोमगढ सिंदरी के आवास को खाली नहीं होने दूंगा मैं इसके लिए प्रयासरत हूं आने वाले समय में जल्द ही धनबाद उपयुक्त से डोमगढ़ बचाओ मोर्चा के सदस्यों की बैठक की जाएगी तथा दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रालय को यहां हो रहे अनैतिक कार्यों की जानकारी दुंगा उन्होंने झारखंड के वर्तमान हेमंत सरकार और कांग्रेस के प्रति भी कहा की लाठी डंडे के बल पर बिना मुआवजा दिये कम्पनीयो से पैसा कमाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आप लोग के साथ ढुल्लू महतो आपका बेटा आपका भाई आपके साथ है। वहीं कार्यक्रम में पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी श्रीमती तारा देवी, भाजपा नेता सह पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, सिंदरी चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सह भाजपा नेता दीपक कुमार दीपू, ने भी सिंदरी खाद कारखाना बंद के बाद सिंदरी एफ सी आई द्वारा सिंदरी खाली के मामले में सिंदरी को बचाने को लेकर किये गये आन्दोलन के विषय पर प्रकाश डाला वहीं भाजपा सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने भी सिंदरी एफ सी आई प्रबंधन के आवास खाली के प्रति आक्रोश व्यक्त किया कार्यक्रम में नारी सेवा संघ की अध्यक्ष रंजना शर्मा, एवं उमा शर्मा ने भी नारी शक्ति का परिचय देते हुए सिंदरी की इस लड़ाई में महिलाओं को प्रबंधन के ग़लत नितियों के विरोध में खुल कर सामने आने और लड़ने को प्रोत्साहित किया। उक्त सभा में सिंदरी डोमगढ एवं गौशाला के महिला पुरूष युवा बच्चों ने काफी तादाद में उपस्थित थे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!