उन्होंने कहा कि यह जीत आम जनता में मोदी जी के विश्वास की जीत है*।
शैलेश पांडेय ने पिण्डरा में कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई बांटकर जश्न मनाया। यह जीत भाजपा गठबंधन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और बिहार में विकास की गति को और तेज करेगी। इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष पिण्डरा मनीष पाठक अंशु चौबे ,राहुल चौहान रणजीत राजभर,होरी राजभर,बबलू हशमुख, शीतला प्रसाद,रामचन्द्र सोनकर,किशन जायसवाल,गोलू मोदनवाल, विनोद जायसवाल,राहुल सेठ,गौरव गुप्ता शनी सोनकर उपेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
