बसुही नदी पर रपटा-बांसपुल जीवन मौत का खेल से जूझ रही जनता

बृज बिहारी दुबे
By -
भन्नौर- सोनाई- धावा- हैदरगंज- उमरम- धर्मदासपुर, कान्हवन्सी पुर चतुर्भुज पुर,पिपरिया, हरदुवारी, बेलवा, बडेरी -  दोनों तरफ पीडब्ल्यूडी मार्गं भी है रपटा बांस पुल बसुही नदी धावा गांव से बेलवा बाजार 5 किलोमीटर और भन्नौर बाजार 2 किलोमीटर पर स्थित है  जिस पर हजारों यात्री इस धावां- उमरम रास्ते से बेलवा बाजार जाते हैं। इस बसपुर को संज्ञान लेने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना  धावा गांव पहुंचे मामला यह है कि धावा गांव का पप्पू यादव और अन्य सम्मानित लोग आज 5 वर्ष पहले क्षेत्र अपनी धनराशि और क्षेत्र वासियों से कुछ चन्दा वसूलकर बसुही नदी धावा गांव में चार पावा खड़ा किया  लेकिन  पुल पर छत स्लेप नहीं डाल सके, यह कार्य 30 वर्षों से पारसनाथ यादव के समय से यह मांग चल रही है सभी सांसद विधायक यहां भूमि पूजन करके चले जाते हैं लेकिन आज तक क्षेत्र वासियों को बास पुल का ही सहारा लेना पड़ रहा है इस पर माननीय उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी महोदय जौनपुर ,पीडब्ल्यूडी जौनपुर मामले को संज्ञान में लेकर शासन से प्राइवेट पूल की बजाय सरकारी पुल मानक के अनुसार बनवाने की कृपा करें, जिससे क्षेत्र में विकास की लहर दौड़ सके और आवागम सुचारू रूप से संचालित हो सके ,इस बास पुलपर छोटे-छोटे छात्र जाते हैं जो नदी में गिर जाते हैं यह जीवन मौत का खेल चल रहा है कई घटनाएं नदी में गिरने की हुई है  मर भी गए हैं । एक खटीक करने की पुष्टि हुई है*। बसुही नदी पर मड़ियाहू , मछली शहर क्षेत्र के अंतर्गत कुल 25 पुल की मांग है ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!