बसुई नदी पर मिनी पुल निर्माण की मांग को लेकर हर गांव में ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी*

बृज बिहारी दुबे
By -

जौनपुर, बरसठी बरसठी धनापुर कुंदनपुर के बीच बसुई नदी पर मिनी पुल निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मछलीशहर-मडियाहूं तहसील को जोड़ने वाली यह सड़क ग्रामीणों के लिए प्रमुख मार्ग है, लेकिन नदी पार करते समय लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से चंदा एकत्र कर बसुई नदी पर पिलर निर्माण कराया है। उनका कहना है कि मानक के अनुसार पिलर मजबूत एवं सही बनाए गए हैं, परंतु अब छत डालने के लिए उनके पास धन नहीं है। नदी के दोनों ओर लगभग एक किलोमीटर सड़क कच्ची है—नदी से कुंदनपुर की ओर लगभग 200 मीटर और धनापुर-बरसठी की ओर लगभग 800 मीटर—जबकि शेष सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मिनी पुल के निर्माण से बरसठी, जरौटा, धनापुर, कुंदनपुर, उमरम, कन्हवंशीपुर, धर्मदासपुर समेत कई गांवों के लोगों, छात्रों और किसानों को आवागमन में राहत मिलेगी। उनका आग्रह है कि जिलाधिकारी जौनपुर और जल संसाधन विकास मंत्रालय इस मामले को संज्ञान में लेकर शीघ्र पुल निर्माण कार्य आरंभ करें या मौजूदा पिलरों पर छत डलवाने की व्यवस्था करें। जज सिंह अन्ना ने बताया कि जब तक प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, तब तक यह धरना और प्रदर्शन जारी रहेगा। ग्रामीणों की यह मांग अब जनआंदोलन का रूप ले चुकी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!