खड़ी ट्रक में घुसी कार तीन युवक गंभीर रूप से घायल एक की मौ!त

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

चोपन। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर प्रीतनगर में शुक्रवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर तत्काल चोपन पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा घायलों को तुरंत चोपन सीएचसी भेजा गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद एक व्यक्ति को अज्ञात के रूप में मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में अभिषेक (30 वर्ष) पुत्र चंद्रभूषण तिवारी, निवासी बेहरा, लालगंज, आजमगढ़ ,आशुतोष तिवारी (35 वर्ष) पुत्र सुभाष चंद तिवारी, निवासी बेहरा, लालगंज, आजमगढ़ दोनों एक ही पते के बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक दुद्धी से अपने घर आजमगढ़ लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार प्रीत नगर के पास पहुंची, अचानक खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मृतक के शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं और दुर्घटना की जांच जारी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!