मछली शहर सांसद प्रिया सरोज द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन

बृज बिहारी दुबे
By -
मछली शहर सांसद प्रिया सरोज द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय बयोश्री योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण साइकिल का वितरण किया जा रहा है सांसद प्रिया समायोजन ने कहा कि यह आपका अधिकार है  और आप अपने अधिकार के तहत ट्राई साइकिल पा रहे है सांसद प्रिया सरोज सामाजिक न्याय अधिकारिता  मंन्त्रालय  की सदस्य हैं वहीं  पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि मैं रेल विभाग में बहुत काम किया हूं और मुझे मिनी रेल मंत्री के रूप में लोग जानते हैं ।इस अनूठी पहल को क्षेत्र वालों ने सराहना किया है 3 दिन से बैटरी साइकिल 1409 साइकिलों का वितरण किया गया है जिस पथ का रजिस्ट्रेशन सांसद की तरफ से किया गया है यह साइकिल उसी को मिल रही है और जिसका रजिस्ट्रेशन अन्य जगह से हुआ है वह अन्य जगहों पर रजिस्ट्रेशन साइकिल पाएंगे । प्रिया सरोज ने कहा कि नेक्स्ट वर्ष जो नहीं साइकिल पे हैं उनको भी मैं साइकिल दूंगी ।इस अवसर पर पूर्व सांसद तूफानी सरोज  सांसद प्रिया सरोज जय हिन्द यादव, आशीष यादव ,आसाराम यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, भावी जिला पंचायत सदस्य , जज सिंह अन्ना,गिरजा शंकर यादव मुंबई समाजवादी पार्टी अध्यक्ष, राजदेव विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, रवि शंकर, कमला शंकर , बसंत लाल साइकिल पत्रों में विकास मछली शहर,नन्हे गांव मछली शहर, नफीस बानो मड़ियाहूं,

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!