मछली शहर सांसद प्रिया सरोज द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन
By -
November 29, 2025
मछली शहर सांसद प्रिया सरोज द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय बयोश्री योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण साइकिल का वितरण किया जा रहा है सांसद प्रिया समायोजन ने कहा कि यह आपका अधिकार है और आप अपने अधिकार के तहत ट्राई साइकिल पा रहे है सांसद प्रिया सरोज सामाजिक न्याय अधिकारिता मंन्त्रालय की सदस्य हैं वहीं पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि मैं रेल विभाग में बहुत काम किया हूं और मुझे मिनी रेल मंत्री के रूप में लोग जानते हैं ।इस अनूठी पहल को क्षेत्र वालों ने सराहना किया है 3 दिन से बैटरी साइकिल 1409 साइकिलों का वितरण किया गया है जिस पथ का रजिस्ट्रेशन सांसद की तरफ से किया गया है यह साइकिल उसी को मिल रही है और जिसका रजिस्ट्रेशन अन्य जगह से हुआ है वह अन्य जगहों पर रजिस्ट्रेशन साइकिल पाएंगे । प्रिया सरोज ने कहा कि नेक्स्ट वर्ष जो नहीं साइकिल पे हैं उनको भी मैं साइकिल दूंगी ।इस अवसर पर पूर्व सांसद तूफानी सरोज सांसद प्रिया सरोज जय हिन्द यादव, आशीष यादव ,आसाराम यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, भावी जिला पंचायत सदस्य , जज सिंह अन्ना,गिरजा शंकर यादव मुंबई समाजवादी पार्टी अध्यक्ष, राजदेव विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, रवि शंकर, कमला शंकर , बसंत लाल साइकिल पत्रों में विकास मछली शहर,नन्हे गांव मछली शहर, नफीस बानो मड़ियाहूं,
