सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे गिरिडीह के सबसे बड़े मल्टी-स्पेशलिटी मर्सी हॉस्पिटल, सुविधाओं की ली जानकारी

बृज बिहारी दुबे
By -


गिरिडीह के सबसे बड़े मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल मर्सी हॉस्पिटल में रविवार को गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे उनके साथ सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान अस्पताल के निदेशक मंडल नीरज शाहबादी, विश्वजीत सिंह, साहिल सलूजा, डॉ. विशाल शाहबादी, रणजीत गोंड और वेदांत शाहबादी, सीईओ डॉ. पी.एच. मिश्रा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

सांसद ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गिरिडीह जैसे जिले में लंबे समय से ऐसे आधुनिक सुविधाओं वाले अस्पताल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

मर्सी हॉस्पिटल के खुलने से अब शहर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा का लाभ यहीं मिल पाएगा। सांसद ने कहा कि पहले लोगों को इलाज के लिए अन्य शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब इस अस्पताल से उन्हें बेहतर सुविधा अपने ही जिले में मिलेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!