पंख कैरियर गाइडेंस मेले का किया गया आयोजन

बृज बिहारी दुबे
By -
जौनपुर  मडियाहूं नगर के सदर गंज स्थित कन्या पाठशाला में पंख कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया मेले के मुख्य अतिथि एबीएसए मडियाहूं उदय भान कुशवाहा रहे एव विशिष्ट अतीत के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना कमल पति समाजसेवी कमाल फारुकी रहे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रचलित करके किया गया बच्चों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत गीत से स्वागत किया एवं प्रधानाचार्य शशि राव ने सभी सभी अतिथियों को पुष्प देकर सम्मानित किया इस दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा बनाए गए रोबोट का अवलोकन किया आगे मेले में बढ़ते हुए कोरोना जैसी बीमारी के सजक रहने हेतु सिंबल बनाया गया था ।डॉक्टर इंजीनियर खेलकूद एवं पंख डायरी लगाकर प्रदर्शित किया गया था ।एवं इन दिशाओं में आगे बढ़ाने के हेतु अपना केरियर बनाने हेतु दर्शाया गया था जिसकी मुख्य  अतिथि ने बच्चों के द्वारा किए गए क्रियाकलापों की सराहना करते हुए उन्हें और मेहनत करने हेतु बताया एवं शिक्षकों को सही गाइडेंस देने की बात कही स्वास्थ्य विभाग से आई डॉक्टर आंचल सिंह मैं किशोरियों के होने वाले वर्तमान समस्याओं को बारे में बताया और उनको सही समय पर इलाज लेने के बारे में बताया वहीं पर डॉक्टर रहनुमा ने बच्चों को डॉक्टर के पेशे में जाने हेतु अपना करियर बनाने के तरीके के बारे में बताया एवं मडियाहूं थाने से आई कांस्टेबल मीनाक्षी मिश्रा ने किशोरियों को महिला हेल्प डेस्क महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के सुरक्षा हेतु 1090 1076 181 जैसे हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। इस अवसर पर किशोरियों द्वारा नृत्य का कार्यक्रम भी किया गया जिस पर समाजसेवी कमाल फारुकी ने उनको प्रोत्साहन राशि देकर उनके उत्साह को बढ़ाया इस दौरान समाजसेवी ने अस्वस्थ करते हुए बताया की विद्यालय में किसी कार्य की आवश्यकता है तो उसकी हमें अवगत कारण उसकी प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा जिस पर प्रधानाचार्य ने छोटी-मोटी समस्याओं को बताया जिसको कार्य जल्द पूर्ण करने का समाजसेवी ने आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिता कुमारी रत्न ने किया कार्यक्रम का समापन प्रधानाध्यापिका ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता पूनम पटेल प्रवक्ता लीलावती पाल सहायक अध्यापक रंजीत जायसवाल सहायक अध्यापक रंजन आर्य सहायक अध्यापक पूजा सिंह सहायक अध्यापक प्रीति यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!