रक्तदाता संगठनों को किया गया सम्मानितस्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आएं लोग: उपायुक्त

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट अमित बाछुका 



गिरिडीह: रक्तदान के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया। समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त रामनिवास यादव ने जबकि संचालन रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने किया। इस दौरान उपायुक्त ने लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि गिरिडीह में रक्त के जरूरतमंदों की अच्छी खासी संख्या है, जिसको रक्त की उपलब्धता के लिए नियमित रक्तदान शिविर के आयोजन की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान विगत वर्ष रक्तदान के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले कबीर ज्ञान मंदिर, मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, सीसीएल, जामा मस्जिद कमेटी, पवित्री हॉस्पिटल, नवजीवन नर्सिंग होम, गोवर्धन लाल नर्सिंग होम, शिवम क्लीनिक, रोटरी क्लब, लायंस क्लब जागृति, नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक, जिओ ऑफिस, सहयोग समिति सिहोडीह समेत 51 संस्थाओं व सामाजिक संगठनों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ जफरुल्ला, डीएस डॉ प्रदीप बैठा, रेड क्रॉस के सचिव विवेश जालान, मदनलाल विश्वकर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!