पुलिस टीम द्वारा लोगों को भारत सरकार द्वारा जारी किये गये नये कानून के सम्बन्ध में किया गया जागरुक*

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट राजन सिंह 


*जौनपुर!* प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर विश्वनाथ प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 01-11-2025 को थाना स्थानीय अन्तर्गत पडने वाले चौकियो के चौकी प्रभारी द्वारा अपने टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहो एवं तिराहो जैसे 1-कोतवाली चौराहाँ, चहारसू चौराहाँ , पालीटेक्नीक चौराहाँ , सिपाहँ चौराहा, चाचकपुर फूलमण्डी, बल्लोचटोला,  शकरमण्डी तिराहाँ पर मौजुद रहकर भारत सरकार द्वारा लागू किये गये नये कानून के सम्बन्ध मे जनता के व्यक्तियो को भा0द0वि0 से संशोधित नये कानून बी0एन0एस0 एवं बी0एन0एस0एस0 के सम्बन्ध मे किये गये बदलाव के सम्बन्ध मे जागरुक करते हुये जानकारी प्रदान किया गया तथा पुराने कानून की धारा जो बीएनएस मे परिवर्तित होकर कौन सी धारा लागू हुयी है उसके सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी। तथा थाना क्षेत्र के विद्यालय 1-मो0 हसन बालिका इण्टर कालेज 2-मो0 हसन डिग्री कालेज 3-कृष्ण दत्त इण्टर कालेज 4-सिया इण्टर कालेज 5-राजा कृष्ण दत्त पीजी कालेज के प्राँगण मे विद्यालय के छात्र एवंम छात्राओ तथा विद्यालय मे कार्यरत अध्यापकगणो को भारत सरकार द्वारा लागू किये गये नये कानून के सम्बन्ध मे जनता के व्यक्तियो को भा0द0वि0 से संशोधित नये कानून बी0एन0एस0 एवं बी0एन0एस0एस0 के सम्बन्ध मे किये गये बदलाव के सम्बन्ध मे जागरुक करते हुये जानकारी प्रदान किया गया तथा पुराने कानून की धारा जो बीएनएस मे परिवर्तित होकर कौन सी धारा लागू हुयी है उसके सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!