यातायात माह नवंबर-2025 का भव्य शुभारंभ, सड़क सुरक्षा का संकल्प लिया गया”*

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट राहुल गुप्ता 

 शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश आज दिनांक 01 नवंबर 2025 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा यातायात निदेशालय के दिशा-निर्देशानुसार जनपद शाहजहांपुर में यातायात माह नवंबर-2025 का भव्य शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर द्वारा फीता काटकर किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) महोदया, नगर आयुक्त,अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात व प्रभारी यातायात सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षकगण, स्कूली छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स एवं उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व व्यापारी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की सराहना व प्रबुद्धजनो को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया कि-
अपनी तथा अपनों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य है। यातायात नियमों का पालन न करने से गंभीर एवं घातक परिणाम सामने आ सकते हैं, जिन्हें जागरूकता एवं अनुशासित व्यवहार द्वारा रोका जा सकता है।
प्रभारी यातायात द्वारा संदेश दिया गया कि—
“पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपने परिवार से सुरक्षित मिलने के लिए यातायात नियमों का पालन करें ।”
क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा बताया गया कि इस माह विभिन्न जनजागरण कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी ।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सड़क सुरक्षा विषयक शॉर्ट फिल्म “लास्ट कॉल” (निर्देशक श्री प्रमोद प्रमिल, निर्माता प्रभारी यातायात श्री विनय पाण्डेय) के पोस्टर का विमोचन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बिना हेलमेट वाहन चला रहे व्यक्तियों को हेलमेट वितरित किए गए और यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने खिरनीबाग चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा शपथ ली
यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
सुरक्षित यातायात – जीवन की सौगात”
*शाहजहांपुर पुलिस द्वारा जनपदवासियों से अनुरोध*
यातायात नियमों का पालन करें
 हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें
वाहन चलाने से पहले जीवन की कीमत समझें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!