डी.एस. पब्लिक स्कूल की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

चोपन/सोनभद्र/ डी.एस. पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत चोपन के अध्यक्ष उस्मान अली शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में निषाद पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित बिंद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों का स्वागत कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर अध्यापकगण, अभिभावकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न खेलों—दौड़, कबड्डी, लम्बी कूद, गोला फेंक, रिले रेस, रस्साकशी,स्लो साइकिल रेस आदि में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के जोश और रोमांच से पूरा विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। मुख्य अतिथि उस्मान अली ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद छात्रों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह अनुशासन, धैर्य और स्वास्थ्य को मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और प्रतिभा निखारने का श्रेष्ठ माध्यम हैं। विशिष्ट अतिथि रोहित बिंद ने भी छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।प्रतियोगिता के अंत में विभिन्न वर्गों में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया। समापन पर प्रबंधक कैलाश प्रजापति ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अगले वर्ष और बड़े स्तर पर आयोजन करने का आश्वासन दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!