मड़ियाहूं भारतीय जनता पार्टी मड़ियाहूं एवं शीतलगंज मंडल की संयुक्त मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान कार्यशाला मड़ियाहूं मंडल अध्यक्ष राजेश जायसवाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मछलीशहर के जिला अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह रहे।
कार्यशाला का संचालन युवा मोर्चा के जिला मंत्री एवं विधानसभा के BLA 1 स्कंद पटेल ने किया।
कार्यशाला में पूर्व विधायक सुषमा पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्रा, चंद्र प्रकाश सिंह ‘पप्पू’, जिला मंत्री जयेश सिंह, जिलाकोषाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता,
मड़ियाहूं मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, BLA-2 एवं मंडल के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी, साथ ही शीतलगंज मंडल अध्यक्ष भगवान दास पटेल अपने समस्त बीएलए-2 व बूथ अध्यक्षों के साथ उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि एक व्यक्ति केवल एक ही स्थान पर मतदाता हो सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि बोगस वोटरों को हटाने एवं नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें।
उन्होंने यह भी कहा कि शासन द्वारा नियुक्त BLO से समन्वय बनाकर कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य सही ढंग से संपन्न हो।
