नये कानून जागरुकता अभियान के तहत थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा कैम्ब्रिज कान्वेन्ट स्कूल पुवायाँ व रानी लक्ष्मीबाई इण्टर कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम व प्रतियोगिता कराई गयी*

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट राहुल गुप्ता 

 शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के अनुपालन में प्रचलित अभियान 30.10.2025 से 01.11.2025 तक नये आपराधिक कानूनो के प्रति जागरूकता अभियान 2.0 के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर के निर्देशन में आज मोहम्मदी मोड कस्बा व थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर के छात्र-छात्राओं में नये आपराधिक कानूनो से सम्बन्धित निबन्ध लेखन, वाद विवाद,प्रश्नोत्तरी,चित्रकला/पोस्टर बनाना तथा नुक्कड एवं जीरो एफआईआर,ई एफआईआर, समयबद्व न्याय महिला एवं बाल संरक्षण के प्रावधान आदि के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया तथा निबन्ध लेखन में प्रथम स्थान रूद्रसेन द्वितीय अर्शीदप कौर तृतीय अर्थर्व रहे तथा चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्रेरणा द्वितीय अराध्या तथा तृतीय स्थान काव्या रही तथा डिबेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमरजीत द्वितीय रूपनदीप तथा तृतीय स्थान अरनव रही। जिन्हें पुरस्कृत किया गया तथा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त श्रोतागण से नये कानूनों के संबंध मे जानकारी अपने परिजनों एवं समाज के अन्य सदस्यों तक भी पहुँचाने हेतु अपील की गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!