भारतीय मीडिया फाउंडेशन: राष्ट्रीय टीम ने मिर्जापुर में वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक सैनी की पुत्री के शुभ विवाह में नवदंपति को दिया आशीर्वाद

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट मदन मोहन पाठक 

मिर्ज़ापुर/नरायनपुर: भारतीय मीडिया फाउंडेशन नेशनल की राष्ट्रीय टीम ने मिर्जापुर के नरायनपुर बेगपुर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक सैनी की पुत्री के शुभ विवाह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और वर-वधू को हार्दिक आशीर्वाद प्रदान किया।
यह अवसर न केवल एक पारिवारिक उत्सव था, बल्कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवार के सदस्यों के बीच मजबूत एकजुटता का भी प्रतीक बना।
 उपस्थित रहे प्रमुख पदाधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार
शुभ विवाह के अवसर पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के कई राष्ट्रीय एवं प्रांतीय वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान यूनियन के संस्थापक एके बिंदुसार जी की गरिमामयी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
नवदंपति को आशीर्वाद देने वालों में केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के संयुक्त केंद्रीय अध्यक्ष मदन मोहन पाठक, राष्ट्रीय डिप्टी चेयरमैन और वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश कुमार मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय उपाध्याय, और पत्रकार यासीन खान सहित कई वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
सभी मीडिया अधिकारियों ने एक स्वर में वर-वधू के सफल और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन पत्रकारिता जगत में आपसी सहयोग और स्नेह की भावना को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!